IPL 2020: Harbhajan Singh might not travel to Dubai with Chennai Super Kings squad

2020-08-20 51

Harbhajan Singh might not travel to Dubai on Friday with rest of the Chennai Super Kings players for IPL 2020. According to a report in Times of India, Harbhajan has decided not to travel because of his mother’s illness.

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर सभी टीमें यूएई जाने को तैयार है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तो यूएई के लिए रवाना भी हो गई है, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैन्नई सुपर किंग्स भी यूएई के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इससे पहले चैन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है, जी हां टीम के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह टीम के साथ चेन्नई रवाना नहीं हो पाएंगे।

#IPL2020 #HarbhajanSingh #ChennaiSuperKings